Search
Close this search box.

अमेरा खदान विस्तार को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने लिया संज्ञान

अमेरा खदान विस्तार को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने लिया संज्ञान अम्बिकापुर। अमेरा खदान के विस्तार को लेकर गुरुवार को परसोढीकला गांव में जिले के ग्रामीणों और पुलिस के बीच संघर्ष हो गया। इस घटना के

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 1.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवपुर, बतौली ने समृद्धि उत्सव 2025 में रचा इतिहास जगदलपुर, 30 सितम्बर 2025। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली के निर्देशन एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिवासी विकास समिति, रायपुर के तत्वावधान में गुंडादूर कृषि महाविद्यालय, जगदलपुर में 29-30 सितम्बर 2025 को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं कला उत्सव “समृद्धि उत्सव 2025” में सरगुजा जिले का नाम गौरवान्वित हुआ। इस आयोजन में राज्य के 33 जिलों से आए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के 500 छात्र-छात्राओं एवं 50 स्कॉर्ट शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवपुर, बतौली का प्रदर्शन ऐतिहासिक एवं स्मरणीय रहा। विद्यालय से 21 प्रतिभागी छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें से 19 छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक एवं कला उत्सव के लिए हुआ है। प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे : ग्रुप डांस (ट्राइबल जूनियर – प्रथम स्थान) : प्रियांशी, शालिनी, साक्षी, मनीषा, अलीशा, आंचल, पूर्वी एवं संतान (कक्षा 8वीं) नाटक (जूनियर हिंदी – प्रथम स्थान) : लीला, चंचल, महिमा, प्राची, प्रिंसी, सबीना (कक्षा 8वीं) हिंदी स्टोरी टेलिंग (प्रथम स्थान) : हेमलता सिंह (कक्षा 7वीं) संस्कृत स्पीच (प्रथम स्थान) : भूमिका सिंह (कक्षा 8वीं) डिबेट हिंदी (सीनियर – प्रथम स्थान) : प्रज्ञा (कक्षा 11वीं) पेंटिंग 2D (सीनियर – द्वितीय स्थान) : उषा (कक्षा 11वीं) अंग्रेजी स्टोरी टेलिंग (द्वितीय स्थान) : अंकित (कक्षा 8वीं) इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर आदिवासी विकास सरगुजा के सहायक आयुक्त डॉ. ललित शुक्ला ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी प्रकार की सफलता की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद अशोक तिग्गा ने सभी छात्र-छात्राओं को विशेष बधाई देते हुए इसे विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने सीसीए प्रभारी अशांशु त्रिपाठी एवं स्कॉर्ट शिक्षकों की सराहना करते हुए बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन दोहराने हेतु प्रेरित किया। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे सरगुजा जिले के लिए गौरव का विषय है

शासकीय हाई स्कूल करदना में अतिथि व्याख्यान एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन

शासकीय हाई स्कूल करदना में अतिथि व्याख्यान एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन करदना, 28 नवंबर 2025 – शासकीय हाई स्कूल करदना में आज अतिथि व्याख्यान एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में संकुल समन्वयक मंगारी तथा नवाचारी शिक्षक श्री लव कुमार गुप्ता एवं सहनपुर से पधारे व्याख्याता श्री राकेश कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण और कैरियर के विभिन्न पहलुओं पर अहम मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम के दौरान समय प्रबंधन, शिक्षा के उद्देश्य, बोर्ड परीक्षा की तैयारी और कैरियर निर्माण से जुड़ी विस्तृत जानकारियाँ प्रदान की गईं। श्री राकेश कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “समय का उचित प्रबंधन कर हर विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर सकता है। शिक्षा ही वह शक्ति है जो आपको लक्ष्यों तक पहुँचाती है।” उन्होंने कक्षा 10वीं के छात्रों