Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका,पनका समाज का शपथ ग्रहण समारोह 26 अक्टूबर को, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे मुख्य अतिथि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका,पनका समाज का शपथ ग्रहण समारोह 26 अक्टूबर को, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे मुख्य अतिथि

एच.डी. महंत

रायपुर/छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका,पनका समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 26 अक्टूबर 2025 को रायपुर में आयोजित किया जाना है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया।

प्रदेश अध्यक्ष भारत दास मानिकपुरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की जानकारी दी। इस दौरान समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल दास पड़वार, प्रदेश महासचिव नान्हीदास दीवान,उपाध्यक्ष कृष्णा दास बघेल, प्रदेश सचिव गोरेदास मानिकपुरी,महानगर अध्यक्ष मोती दास मानिकपुरी, युवा उपाध्यक्ष पवन दास, अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक होगा,बल्कि आने वाले समय में सामाजिक एकता और समरसता को भी नया आयाम देगा। पदभार ग्रहण करने वाले नए नेतृत्व से समाज की सामाजिक,शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा न्यौता स्वीकार किए जाने पर समाजजनों में हर्ष का माहौल है। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम से समाज के युवाओं और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेशभर से समाज के प्रतिनिधि और सदस्य बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचेंगे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें