Search
Close this search box.

पत्रकारों के हित में बिलासपुर एएसपी रजनेश सिंह की सराहनीय पहल – अब बिना जांच नहीं होगी एफआईआर : हेमंत वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आईंरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पत्रकारों के हित में बिलासपुर एएसपी रजनेश सिंह की सराहनीय पहल – अब बिना जांच नहीं होगी एफआईआर : हेमंत वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आईंरा

राजनांदगांव। अंतरराष्ट्रीय संगठन आईंरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की उस ऐतिहासिक एवं सराहनीय पहल का स्वागत किया है, जिसमें यह निर्देश जारी किया गया है कि पत्रकारों के विरुद्ध किसी भी शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने से पूर्व डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय पत्रकारिता की स्वतंत्रता और निष्पक्षता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। शिकायत सत्य एवं संज्ञेय अपराध पाए जाने पर ही एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी, जो कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है।

इसी क्रम में प्रेस क्लब बिलासपुर द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि यदि कोई सदस्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसकी सदस्यता समाप्त की जाएगी, जो पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

आईंरा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कहा कि हाल के वर्षों में छत्तीसगढ़ में कई निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारों पर पुलिस या माफिया तंत्र के दबाव में फर्जी एफआईआर दर्ज की जा रही थी, जो लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एसएसपी की यह पहल पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा की दिशा में एक मिसाल बनेगी।

उन्होंने राज्य सरकार एवं पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि ऐसी व्यवस्था पूरे प्रदेश के सभी जिलों में तत्काल लागू की जाए, ताकि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय न हो सके। साथ ही प्रेस क्लबों से भी अपील की कि वे अपने संगठनों में अवांछित तत्वों को बाहर करें और केवल वास्तविक पत्रकारों को ही सदस्यता दें।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें