साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
विवेकानन्द विद्या निकेतन उ. मा. विद्यालय अम्बिकापुर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरिमा एवं बॉयज स्कूल दरिमा में
अम्बिकापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा. पु. से.) के दिशा निर्देशन में “साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता” विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरिमा तथा बॉयज स्कूल दरिमा में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम में बढ़ते साइबर अपराधों से अवगत कराना एवं सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में साइबर सेल, थाना दरिमा पुलिस टीम तथा साइबर वॉलेंटियर्स द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री ढिल्लों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “साइबर क्राइम आज समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। इन अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक है कि हम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखें एवं किसी अंजान व्यक्ति से साझा न करें।” उन्होंने बताया कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
यातायात शाखा से उप निरीक्षक अभय तिवारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि साइबर अपराधी किस प्रकार लोगों को भ्रमित कर ठगी करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या संदेश पर विश्वास न करें तथा किसी भी साइबर घटना की सूचना तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर दें।
साइबर विशेषज्ञ प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल एवं वीरेंद्र पैकरा ने तकनीकी दृष्टिकोण से जानकारी देते हुए बताया कि कैसे अपराधी सोशल मीडिया, गेमिंग ऐप्स और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने सभी को “स्मार्ट यूज़र, सेफ यूज़र” बनने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में पुलिस मितान एवं साइबर वॉलेंटियर्स – अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, श्रुति तिवारी एवं अनमोल बारी उपस्थित रहे, जिन्होंने साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमद् स्वामी तन्मयानंद जी (सचिव, श्रीरामकृष्ण विवेकानन्द सेवा आश्रम, अम्बिकापुर), प्राचार्य श्रीमती काकोली गांगुली (विवेकानन्द विद्या निकेतन उ. मा. विद्यालय) एवं कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यो.) श्री राकेश राय का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि वे अपने परिवार एवं मित्रों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें और “सुरक्षित डिजिटल भारत” के निर्माण में सहयोगी बनें।

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ