पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के विवादित बयान पर भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो का तीखा पलटवार
सीतापुर / मैनपाट में आज पूर्व खाद्यमंत्री एवं पूर्व सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान दिए गए विवादित बयान पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
धरना के मंच से अमरजीत भगत ने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पर तंज कसते हुए उन्हें “बंदर की तरह हरकत करने वाला नेता” बताया तथा कहा कि “रामकुमार टोप्पो जनता की समस्याएँ सुनने के बजाय नानचाकू चलाते हैं और पुल से छलांग लगाने का नाटक करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “रामकुमार टोप्पो को राजनीति नहीं आती और सीतापुर से उनकी जीत महज़ एक गलती है।”
भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो का करारा जवाब
अमरजीत भगत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा —
“पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को सबसे पहले अपना चुनाव हारने और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने के बाद अपनी मूंछ मुड़वाने का वादा निभाना चाहिए, उसके बाद ऐसे बेतुके बयान देने चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि —
“जनता ने उन्हें 20 साल की नाकामी और असफल नेतृत्व के कारण ही चुनाव हराया है। अब विपक्ष में दाल नहीं गलने पर वे मुद्दाविहीन होकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।”
विधायक टोप्पो ने भावनात्मक लहजे में कहा —
“सीतापुर की जनता ने मुझे नेता नहीं, बल्कि बेटा बनाकर फौज से बुलाया है। जनता ने मुझे सीतापुर की सेवा का जिम्मा सौंपा है। अगर मैं किसी पुल से कूदता हूँ तो वो जनता की परेशानी में साथ देने के लिए है, और अगर युवाओं के साथ छलांग लगाता हूँ तो उन्हें सफलता की सीढ़ी तक पहुँचाने के लिए।”
अंत में विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि —
“पूर्व मंत्री अब जनता का विश्वास खो चुके हैं, इसलिए उन्हें झूठे आरोपों और बयानबाजी से सस्ती राजनीति करने की बजाय आत्ममंथन करना चाहिए।”

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ