“अनुशासन ही सफलता की कुंजी है” — विधायक रामकुमार टोप्पो
बतौली / सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो आज बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बतौली पारा पहुंचे, जहाँ उन्होंने विद्यार्थियों को बड़ी सौगात देते हुए 10 लाख रुपए की लागत से विद्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर विधायक टोप्पो ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “जीवन में अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। जो विद्यार्थी अनुशासन का पालन करते हैं, वे जीवन में सफलता के शिखर तक अवश्य पहुँचते हैं।” उन्होंने छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण, समय का सदुपयोग और नैतिक मूल्यों के पालन का संदेश दिया।
विधायक टोप्पो ने बताया कि बतौली क्षेत्र में छठ घाट के निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, हालाँकि लगातार बारिश के कारण कार्य में कुछ विलंब हुआ है, परंतु जल्द ही पूरे उत्साह के साथ तैयारी पूर्ण कर ली जाएगी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अशोक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, मंडल महामंत्री अनिमेष अग्रवाल, हरि गुप्ता, नवीन गुप्ता, आयुष अग्रवाल, विष्णु गुप्ता ,विश्व नाथ यादव, संजय यादव, पूनम गुप्ता, नितिन गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद मेषपाल उमेश गुप्ता, थाना प्रभारी सी.पी. तिवारी, पुरुषोत्तम गुप्ता, विद्यालय प्राचार्य प्रसन्ना केरकेटा, देवेंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता सहित शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ