Search
Close this search box.

पूर्व खाद्य मंत्री द्वारा दिए गए अमर्यादित एवं परिहासिक बयानों की कड़ी निंदा — विवेकानंद सनवानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्व खाद्य मंत्री द्वारा दिए गए अमर्यादित एवं परिहासिक बयानों की कड़ी निंदा — विवेकानंद सनवानी

बतौली / विगत दिनों माननीय विधायक श्री रामकुमार टोप्पो जी के प्रति पूर्व विधायक अमरजीत भगत जी द्वारा दिए गए बयानों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एवंPh.D. रिसर्च स्कॉलर (IGKV रायपुर) विवेकानंदसनवानी ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि —
“पूर्व विधायक भगत जी द्वारा माननीय विधायक श्री टोप्पो जी के प्रति की गई नस्लभेदी टिप्पणी गैर-संवैधानिक एवं लोकतंत्र का घोर अपमान है। इस प्रकार की भाषा लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध है।”

उन्होंने आगे कहा कि —
“बालिकाओं एवं छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण को लेकर पूर्व विधायक द्वारा की गई परिहासिक टिप्पणी अत्यंत असंवेदनशील एवं निंदनीय है। महिलाओं की सुरक्षा और आत्मरक्षा से जुड़े ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर परिहास करना समाज में गलत संदेश देता है।”

विवेकानंद सनवानी ने यह भी कहा कि —
“पूर्व विधायक भगत जी ने जिस तरह पुल से कूदने या टकराने जैसी असंवेदनशील बात कही, वह अत्यंत अमर्यादित और अस्वीकार्य है। माननीय विधायक श्री रामकुमार टोप्पो जी ने बारिश के मौसम में बाढ़ एवं आपदा की स्थिति में स्वयं SDRF टीम के साथ नदी में उतरकर राहत व बचाव कार्य किया था। यह सेवा-भाव का ज्वलंत उदाहरण है, और इस पर परिहास करना जनता की पीड़ा का मजाक उड़ाने जैसा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि —
“श्री टोप्पो जी एक पूर्व सैनिक हैं। उनके प्रति इस तरह की टिप्पणी न केवल व्यक्तिगत अपमान है बल्कि भारतीय सेना की कुशलता एवं त्याग भावना का भी अपमान है। पूर्व सैनिकों के परिश्रम और समर्पण को कम आंकना बेहद शर्मनाक है।”

विवेकानंद सनवानी ने कहा कि —
“श्री रामकुमार टोप्पो जी का नेतृत्व सेवा, त्याग और जनभावना से प्रेरित है। जनता उन्हें एक सच्चे जनसेवक और जननेता के रूप में सम्मान देती है। उनके नेतृत्व में सीतापुर विधानसभा में निरंतर विकास और संवेदनशील प्रशासनिक कार्य हो रहे हैं।”अंत में उन्होंने कहा कि —
“हम सभी भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों की निंदा करते हैं और आशा करते हैं कि राजनीतिक मतभेदों को मर्यादा और शालीनता के साथ व्यक्त किया जाए।”

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें