Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में कृषि विभाग द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में कृषि विभाग द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन

बतौली / छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को कृषि विभाग द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, बतौली के प्रांगण में किसान संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष श्री आशीष गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात् उपस्थित वैज्ञानिकों एवं अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

संगोष्ठी में वैज्ञानिक डॉ. राजेश चौकसे एवं डॉ. शमशेर आलम ने किसानों से खेती में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की तथा उन्नत कृषि तकनीकी जानकारी और व्यावहारिक समाधान साझा किए। उन्होंने किसानों को जैविक खेती, फसल चक्र, कीट प्रबंधन एवं उर्वरक संतुलन के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री आशीष गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कृषकों को जैविक खेती अपनाने, रासायनिक खादों के अत्यधिक प्रयोग से बचने तथा कृषि विभाग और वैज्ञानिकों से समन्वय कर समस्याओं का निराकरण करने का सुझाव दिया।

इसी क्रम में श्री जितेश्वर पाठक एवं श्री छवि कुमार पैंकरा ने भी किसानों को जैविक कीटनाशक समाधान सेट के उपयोग हेतु प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण आधारित खेती की दिशा में कदम बढ़ाने का आग्रह किया।

संगोष्ठी में वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री रवीश कुमार गुप्ता, विकास खंड शिक्षा अधिकारी शरद चन्द मेषपाल उद्यान अधीक्षक श्री अविनाश गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल चौहान, मत्स्य निरीक्षक श्रीमती हितेश साहू, समिति प्रबंधक श्री धर्मेंद्र सदावर्ती, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक श्री मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित रहे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें