हाथी के हमले में वृद्ध की मौत – परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान
बतौली / बतौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत टीरंग के कोरकोटपारा निवासी ढेचका आ. रनसाय (उम्र 65 वर्ष) की 16 अगस्त 2025 को रात्रि लगभग 10:15 बजे हाथी के हमले में मृत्यु हो गई। यह घटना कनिझरिया कोरकोटपारा टिरंग पी-2648 के समीप जंगल में हुई। जानकारी के अनुसार हाथी लुंड्रा रेंज से होते हुए अमापानी (P/2652), खोखरो बहेरा, बिरनी तालाब, टूथपारा मार्ग से होकर घटना स्थल पहुंचा और बाद में कसापानी होते हुए बगीचा रेंज की ओर बढ़ गया। मृतक के परिवार में पत्नी (उम्र 60 वर्ष) और एक पुत्र (उम्र 42 वर्ष) है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा परिजनों को तत्काल ₹25,000/- की सहायता राशि प्रदान की गई। घटना की जानकारी मिलने पर माननीय विधायक श्री रामकुमार टोप्पो ने मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान भाजपा मंडल बतौली के मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला महामंत्री देवनाथ सिंह, रज्जु राम, पूनम गुप्ता, गणेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, सरपंच मनोज, वन विभाग एसडीओ, थाना प्रभारी चंद्रपताप तिवारी, वन विभाग का अमला एवं अन्य क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ