भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप T20 2025 का खिताब जीता
दुबई, 28 सितम्बर 2025।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप T20 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और नौवीं बार एशिया कप T20 चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 146 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमां ने 46 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की पारी को नियंत्रित किया। कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, वहीं अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास से खेल दिखाया। संजू सैमसन 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी संभालते हुए उम्दा पारी खेली। भारत ने 20वें ओवर में 147 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ भारत ने पहली बार फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह ऐतिहासिक पल रहा और भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना हर ओर हो रही है।
भारत की इस शानदार उपलब्धि ने एक बार फिर एशियाई क्रिकेट में उसकी बादशाहत सा
बित की है।

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ