Search
Close this search box.

चीन के पूर्व कृषि मंत्री तांग रेनजियन को रिश्वतखोरी के मामले में मौत की सजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चीन के पूर्व कृषि मंत्री तांग रेनजियन को रिश्वतखोरी के मामले में मौत की सजा

 

बीजिंग, 28 सितम्बर 2025। चीन की अदालत ने देश के पूर्व कृषि और ग्रामीण मामलों के मंत्री तांग रेनजियन को रिश्वत लेने के गंभीर आरोपों में दोषी ठहराते हुए मृत्युदंड की सजा सुनाई है। अदालत ने स्पष्ट किया कि यह सजा दो वर्ष बाद लागू की जाएगी।

अदालत में पेश सबूतों के अनुसार, तांग रेनजियन ने अपने कार्यकाल के दौरान लगभग 3 अरब युआन (करीब 3.4 अरब रुपये) की रिश्वत ली थी। यह रिश्वत विभिन्न व्यावसायिक अनुबंधों, भूमि आवंटन और नीतिगत फैसलों में पक्षपात करने के बदले स्वीकार की गई थी।

चीन के भ्रष्टाचार-रोधी अभियान के तहत यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। चीनी प्रशासन ने कहा कि “देश के विकास और जनहित के साथ धोखा करने वालों के खिलाफ कठोरतम दंड दिया जाएगा।”

यह फैसला चीन की उस नीति को भी दर्शाता है जिसमें उच्च पदस्थ नेताओं और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के मामलों में शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance) अपनाई जा रही है।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें