Search
Close this search box.

सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने जिला कलेक्टरों की समीक्षा बैठक ली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने जिला कलेक्टरों की समीक्षा बैठक ली

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं, समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें, जिलों में अभियान चलाकर विवादों का हो निपटारा

अवैध रुप से खाद भण्डारण एवं वितरण करने वालों पर करें कार्रवाई

पीएम आवास योजनांतर्गत समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने दिए निर्देश

 

अम्बिकापुर सितम्बर 2025/ सरगुज़ा संभागायुक्त श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिलों के कलेक्टर के साथ बैठक ली। इस दौरान जिला सरगुजा कलेक्टर श्री विलास भोसकर, जशपुर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, सूरजपुर कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन,मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर श्री डी राहुल वेंकट, बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सरगुज़ा सीईओ श्री विनय अग्रवाल, जिला पंचायत कोरिया सीईओ श्री आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सरगुजा श्री आर.के. खूंटे एवं श्रीमती शारदा अग्रवाल सहित संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

बैठक में सर्वप्रथम राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान अविवादित एवं विवादित नामांतरण प्रकरणों, अविवादित एवं विवादित खाता विभाजन प्रकरणों की जानकारी ली गई। उन्होंने त्रुटि सुधार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिले अभियान चलाकर विवादों का निपटारा कराएं, पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए नक्शा बटांकन प्रकरणों, सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की आवश्यकता है। श्री दुग्गा ने कहा कि रिकॉर्ड रूम सुधार की कार्यवाही करवाएं। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालयों की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है, स्वच्छता पर ध्यान दें। आमजनों हेतु शौचालय, पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि की व्यवस्था हो। इस दौरान वृक्ष कटाई प्रकरणों, भू अर्जन के अवार्ड पारित करने हेतु लंबित प्रकरण, 170 (ख) प्रकरणों, सहित राजस्व विभाग से सम्बंधित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं, समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा करते हुए, उन्होंने कहा कि सभी जिले समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ण करें, इसके लिए मैदानी अमले को सक्रिय करें। इस दौरान मनरेगा,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान क्षेत्राच्छादन की जानकारी ली गई। खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर लगातार कार्रवाई हो। खाद के अवैध भण्डारण एवं विक्रय करने वाले दुकानदारों पर जप्ती,निलंबन की कार्रवाई हो। जिन किसानों ने यूरिया उठाव करवाया है, उनका सत्यापन कराएं। इस दौरान रबी फसल की तैयारी, फसल बीमा, खरीफ लक्ष्य एवं उपलब्धि, जिले में प्राकृतिक खेती की समीक्षा की गई। विद्युत विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सम्बन्ध में संभागायुक्त श्री दुग्गा ने कहा कि यह शासन की जनहितकारी योजना है, लोगों में प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। इसलिए सभी जिले टारगेट निर्धारित कर अपने अमले को एक्टिव करें, लोगों को जागरूक करने निर्देशित करें तथा योजना के लाभ से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सभी जिला पंचायत सीईओ इसकी मॉनिटरिंग करें। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर इन्स्टालेशन, सब स्टेशन, भूमि आबंटन भी जानकारी ली गई। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले शत-प्रतिशत बच्चों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज नवोदय तथा सैनिक स्कूल के परीक्षाओं की तैयारी करवाएं, जरूरतमंद बच्चों पर फोकस करें। उन्होंने निर्माण कार्यों, शाला भवनों के मरम्मत, नवीन भवन सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी बीईओ को स्कूलों का औचक निरीक्षण किए जाने निर्देशित करें, शिक्षक समय पर उपस्थित हों तथा शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने इस दौरान बच्चों के जाति, निवास प्रमाण पत्र निर्माण की भी जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान श्री दुग्गा ने जिलों में चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता, उपकरणों आदि की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान छात्रावास-आश्रमों में प्रवेश, एकलव्य आवासीय विद्यालय सहित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन, जिलों में पेयजल व्यवस्था, पीवीटीजी योजनान्तर्गत हैण्ड पम्प खनन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए जिलों में सड़क मरम्मत, नवीन सड़क निर्माण तथा लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग अंतर्गत पुल-पुलिया निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही संभागायुक्त श्री दुग्गा ने जिलों से सम्बंधित विभिन्न विषयों की जानकारी लेते हुए समस्याओं एवं अन्य आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें