शारदीय नवरात्रि पर विधायक श्री राम कुमार टोप्पो ने किए दुर्गा पंडालों में दर्शन
सीतापुर। शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर सीतापुर विधानसभा के विधायक श्री राम कुमार टोप्पो जी ने नवानगर मंडल में स्थापित विभिन्न दुर्गा पंडालों का भ्रमण कर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
विधायक ने दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन कर श्रद्धा अर्पित की और उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों को नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और हमें एकता, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज को सशक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और विधायक श्री टोप्पो का स्वागत किया।

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ