Search
Close this search box.

विजयादशमी पर्व पर सरगुजा पुलिस द्वारा शस्त्र एवं वाहन पूजन संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विजयादशमी पर्व पर सरगुजा पुलिस द्वारा शस्त्र एवं वाहन पूजन संपन्न

 

अंबिकापुर, 2 अक्टूबर 2025। विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर सरगुजा पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र अंबिकापुर में पारंपरिक शस्त्र एवं वाहन पूजन का आयोजन विधि-विधान से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक झा (भा.पु.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने शस्त्र एवं वाहन पूजन कर प्रदेश और जिले में शांति-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा की कामना की। पूजन पश्चात हवन-पूजन कर परंपरानुसार हर्ष फायर भी किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक झा ने कहा कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। पुलिस प्रतिवर्ष इस अवसर पर शस्त्र पूजन के माध्यम से शक्ति की आराधना करती है और नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के संकल्प को दोहराती है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सत्य और सदाचार की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। सरगुजा पुलिस आमजन के हित एवं सुरक्षा हेतु निरंतर कार्य कर रही है तथा अपराधों में कमी लाकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

रक्षित केंद्र अंबिकापुर में हुए इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल (भा.पु.से.), नगर सेना कमांडेंट श्री शिवकुमार कठोतिया, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिले के सभी थानों एवं चौकियों में भी परंपरागत रूप से शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल ने भाग लेकर जिले की शांति एवं न्याय व्यवस्था के लिए प्रार्थना की।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें