Search
Close this search box.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

अंबिकापुर / आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के कार्यालय राजीव भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस सेवादल द्वारा प्रभातफेरी से हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष लोकेश पासवान और महिला जिलाध्यक्ष प्रीति सिंह के नेतृत्व में राजीव भवन से गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा तक यात्रा की गई। इस दौरान प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई का कार्य किया गया और बाद में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

सभा में जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने की चर्चा हो रही है, लेकिन स्वदेशी आंदोलन के असली मायने महात्मा गांधी के जीवन और उनके खादी वस्त्र व संयमित जीवन शैली से ही समझे जा सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित थे: द्वितेन्द्र मिश्रा, अनिल सिंह, जमील खान, नूतन एक्का, विशा सिन्हा, निखिल विश्वकर्मा, अमित वर्मा, जगजीत मिंज, अनीमा प्रकाश केरकेट्टा, अमित मिंज, बालकेश्वर, विनोद एक्का, विजय बेक, अलंकार तिवारी, नवनीत तिवारी, मुनव्वर अली, विनोद सिंह, संजय सिंह, विवेक सिंह, प्रमोद चौधरी, हरभजन भामरा, अमित सिंह, वीरेन्द्र सिन्हा आदि।

साथ ही, आज स्व. लालबहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती भी मनाई गई। राजीव भवन में उनकी तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि केवल 18 महीने के कार्यकाल में शास्त्री जी ने हरित और श्वेत क्रांति के माध्यम से देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया और 1965 के भारत-पाक युद्ध में विजयी होकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित की।

यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता और देशभक्त नेताओं को सम्मान देने तथा उनकी विचारधारा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्रयास था।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें