Search
Close this search box.

परसा ईस्ट केते बासेन फुटबॉल टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों की धूम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परसा ईस्ट केते बासेन फुटबॉल टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों की धूम

तीन दिनों में खेले गए छह मैच, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

 

परसा, उदयपुर ब्लॉक, अम्बिकापुर, 10 अक्टूबर 2025। परसा ईस्ट केते बासेन फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा, तीसरा और चौथा दिन क्रमशः 06, 07 और 08 अक्टूबर 2025 को उत्साह, जोश और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। विभिन्न जिलों से आई टीमों ने शानदार खेल प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। तीन दिनों में कुल छह मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और खेल भावना का शानदार परिचय दिया। प्रत्येक मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

06 अक्टूबर 2025 (दूसरा दिन) दुग्गा बनाम वृन्दावन: वृन्दावन ने दुग्गा को 1-0 से पराजित किया। खलेश्वर रहे ‘मैन ऑफ द मैच’।

रैबल पैंथर लुंड्रा बनाम गीना बहार जशपुर: गीना बहार जशपुर ने 3-1 से जीत दर्ज की। राहुल को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ सम्मान।

 

 

07 अक्टूबर 2025 (तीसरा दिन)

यूनाइटेड इलेवन अंबिकापुर बनाम बरपारा बलरामपुर: बरपारा बलरामपुर ने 3-1 से जीत हासिल की। शानदार प्रदर्शन के लिए गोलकीपर गंगा राम को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’।

 

08 अक्टूबर 2025 (चौथा दिन)

परसा बी बनाम दादा भाई बैकुंठपुर (कोरिया): परसा बी ने 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। नीलभूषण बने ‘मैन ऑफ द मैच’।

चरचा कॉलरी बैकुंठपुर (कोरिया) बनाम स्टार क्लब लखनपुर (सरगुजा): चरचा कॉलरी ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। आयुष करकेट्टा को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’।

जे.एफ.सी. कुन्नी (सरगुजा) बनाम शिवनगर (सूरजपुर): शिवनगर ने 2-0 से मुकाबला अपने नाम किया। राहुल करियाम को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ सम्मान।

09 अक्टूबर 2025 (पाँचवां दिन)

गुटूरमा (कोरबा) बनाम चरचा कॉलरी (कोरिया): इस रोमांचक मुकाबले में चरचा कॉलरी ने प्लांटी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की। अशोक कुमार जी को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार।

 

इस टूर्नामेंट में सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया एवं कोरबा जिलों की टीमों ने भाग लिया, जो आपसी सौहार्द, खेल भावना और टीमवर्क का उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। दर्शकों में फुटबॉल के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एवं समापन समारोह 17 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

यह प्रतियोगिता राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) द्वारा अदाणी फाउंडेशन, ग्राम पंचायत परसा एवं आदर्श टाइगर यूथ क्लब की सहभागिता से आयोजित की जा रही है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना, युवाओं को खेलों से जोड़ना तथा स्थानीय खेल संस्कृति को सशक्त बनाना है।

अदाणी फाउंडेशन राज्य में फुटबॉल, तीरंदाजी जैसे पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्यरत है, ताकि युवाओं में खेल भावना का विकास हो और वे खेलों के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें