Search
Close this search box.

सरगुजा जिले में दशहरा मेला लोगों के लिय बना काल राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में अलग अलग सड़क दुर्घटना में 4 की मौत बतौली से 16 मरीज गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल रिफर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरगुजा जिले में दशहरा मेला लोगों के लिय बना काल राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में अलग अलग सड़क दुर्घटना में 4 की मौत बतौली से 16 मरीज गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल रिफर

सरगुजा /बतौली छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दशहरा मेला के बीती रात सहित अलग अलग क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं से 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 16 गंभीर रूप से घायल मरीजों को मेडिकल अस्पताल रिफर किया गया है इस सड़क हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल है जहां घटना को सुन लोगों के डर से रौंगटे खड़े गए।

आपको बता दें कि सरगुजा के बहुचर्चित शांतिपारा मेला देखने दूर दराज से लोग आते है जहां भारी भीड़ को नियंत्रित करने पिछले दो दिनों से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात थे इसके बावजूद तेजरफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से अलग अलग जगहों में सरगुजा में आज 4 लोगों की मौत हो गई जिससे इन दुर्घटना से पीड़ित लोग दशहरे मेला को काला दिन कह रहे है साथ ही बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 16 गंभीर अवस्था में मरीज जिला अस्पताल रिफर किया गया है

आज दोपहर शाम 4 बजे लगभग बतौली/ बगीचा मार्ग स्थित जरहाडीह पुलिया के समीप एच एफ डीलक्स बाइक क्रमांक सीजी15 ई ए 9074 में सवार विनीत पैंकरा पिता उमेश पैंकरा उम्र लगभग 23 अपने घर जुरगुम बगीचा जा रहा था तभी सामने से आ रही मारुति सुजुकी वैगन आर कार क्रमांक सीजी 13 सी 5937 के कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गलत दिशा में आकर बाईक सवार को अपने चपेट में लेते हुए बाइक सहित युवक को घसीटते रहा जहां युवक विनीत पैंकरा की मौके पर मौत हो गयी जबकि बाइक कार में फंसा रहा जहां 112 पुलिस वाहन के पहुंचने पश्चात युवक का शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां घटना पश्चात कार में सवार परिवार मौके से फरार हो गया मामले में पुलिस मामले की जांच में जुटी है

जबकि दूसरी घटना राष्टीय राजमार्ग 43 सुवारपारा कोलता पारा के पास हुई जहां सुवारपारा निवासी डबल दास पिता सनत राम उम्र लगभग 35 वर्ष को सीतापुर तरफ से आ रही अज्ञात बुलेरो वाहन ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया जहां डबल दास की मौके पर ही मौत हो गया ।

घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि डबल दास अपने पत्नी मंगनी और बेटा विवके दास के साथ सेदम दशहरा मेले से चाट फुल्की बेचकर अपने घर सुवार पारा रिक्शा को धकेलते हुए जा रहा था तभी अज्ञात बुलेरो द्वारा लापरवाहीपूर्वक सामने से ठोकर मारते हुए फरार हो गया है इस घटना से युवक डबल दास की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गया जबकि पत्नी और बेटा इस घटना में बाल बाल बचे लेकिन असमय डबल दास की मौत से गांव में शोक का माहौल है अब पीड़ित परिवार का कमाऊ मुखिया के चले जाने से परिवार पर जीवन यापन की संकट मंडरा रहा है पुलिस मामले की विवेचना कर रहा है

 

जबकि तीसरी घटना बीती रात 1.30 बजे बतौली राष्टीय राजमार्ग 43 चिरंगा मोड के समीप सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रक में पीछे की ओर बिश्रामपुर निवासी प्रकाश सोनी पिता महेंद्र सोनी उम्र लगभग 29 की अपने बाईक से टकराने से मौत हो गई जबकि बाइक में सवार युवती माही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गए ।

 

प्राप्त जानकारी अनुसार विश्रामपुर निवासी युवक अंबिकापुर से शांतिपारा मेला देखने आ रहा था जो अपने बाईक क्रमांक सीजी 15 डी वी 9039 सवार थे जिसमें माही नाम की युवती भी सवार थी बाइक तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में खड़े 14 चक्का ट्रक के पीछे बाइक सहित युवक घुस गया जिसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पीछे बैठी युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि घटना पश्चात ट्रक को ड्राइवर लेकर फरार हो गया जहां पुलिस मामले की जांच में लगी है

 

जबकि चौथी घटना दरिमा मुख्य सड़क कतकालों में 2 बाइक सवारों का आपस में भिड़ंत हो गया जिसमें धनीराम राजवाड़े की मौके पर ही मौत हो गयी मामले में पुलिस जांच में जुटी है

दशहरे के दिन इन चार हादसों में 4 लोगों की मौत से लोगों में दहशत का माहौल है 

 

सबसे ज्यादा दुर्घटना बतौली थाना क्षेत्र में जहां 16 गंभीर मरीज जिला अस्पताल भेजे गये

आपको बता दूं कि दशहरे मेले के दो दिनों में बतौली क्षेत्र में 3 की मौत सहित कई सड़क दुर्घटनाएं हुए है जहां गंभीर हालत में 16 मरीज धीरेन्द्र पिता महावीर 21 वर्ष निवासी दोरना,

अशोक पिता पारस 18 वर्ष निवासी भटकों,रजत उम्र 30 वर्ष निवासी कोट मैनपाट,राज मोनिका टोप्पो पिता क्रिस्टोफ़र उम्र 20 वर्ष ,अपने पिता क्रिस्टोफर पिता तोवित उम्र 50 वर्ष ,निवासी रघुनाथपुर, दिनेश उम्र 35 वर्ष ,कविता 25 वर्ष ,अनुराधा डेढ़ वर्ष निवासी महुआदरहा, रोहित पिता जगत 18 वर्ष निवासी चेंद्रा,सूचित पिता रामलाल 18 वर्ष ,नीतीश पिता सुलू निवासी कोलारी, चंदेश्वरी /सार 30 वर्ष , निधिका/सार 3 वर्ष निवासी माजा,आसमान पिता भोलाराम 19 वर्ष निवासी पोकसरी,सलीम पिता भानु राम 19 वर्ष पोकसरी,मलिकी उम्र 19 वर्ष लुण्ड्रा बीरा ,परमेश्वर पिता तेजुराम 30 वर्ष को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रिफर किया गया है इन दो दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में दुर्घटना से संबंधित मरीजों को लाइन लगी थी जहां रिफर मरीज ले जाने अस्पताल प्रबंधन के लिए दोहरी समस्या खड़ी हो गई थी

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें