थाना दरिमा पुलिस की तत्पर कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर / थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा पुराना केश वापस लेने की धमकी देकर मारपीट करने वाले आरोपी के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी जप्त किया है।
मामले का विवरण
दिनांक 28/09/2025 को प्रार्थिया ने थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति अनिल अग्रवाल ने दिनांक 27/09/2025 की रात्रि लगभग 12:00 बजे सीतापुर वाला केश वापस लेने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपी ने प्रार्थिया को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ, मुक्का और डंडे से मारपीट की।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 142/25 धारा 296, 351(3), 115(2), 232 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल निरीक्षण, गवाहों के कथन लेखबद्ध किए एवं आरोपी अनिल अग्रवाल आत्मज जय कुमार अग्रवाल उम्र 45 वर्ष, साकिन डांगबुड़ा थाना सीतापुर, हाल मुकाम करजी थाना दरिमा को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर लिया गया है।
सक्रिय पुलिस टीम
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक भरतलाल साहू के नेतृत्व में आरक्षक मनोहर कुमार एवं गोविन्द टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।थाना दरिमा पुलिस महिला सम्बन्धी मामलों में लगातार सख्त और संवेदनशील कार्यवाही करते हुए महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित कर रही है।

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ