Search
Close this search box.

बतौली क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, विधायक ने दिखाया संवेदनशीलता,बढ़ सकते हैं मौतों के आंकड़े , देर रात हुई है पिछले 72 घंटे में कई अन्य घटनाएं 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बतौली क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, विधायक ने दिखाया संवेदनशीलता,बढ़ सकते हैं मौतों के आंकड़े , देर रात हुई है पिछले 72 घंटे में कई अन्य घटनाएं

अंबिकापुर/बतौली, 3 अक्टूबर। बतौली क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनाओं के बाद स्थानीय जनमानस में शोक व्याप्त है। बढ़ सकते हैं मौतों के आंकड़े, देर रात हुई है पिछले 72 घंटे में कई अन्य घटनाएं

पहला मामला दिनांक 2 अक्टूबर की रात करीब 12:00 बजे सुवारपारा–कोलतापारा मेन रोड पर एक अज्ञात बोलेरो वाहन के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार डबल दास ठेला और उनकी पत्नी मंगनी बाई को ठोकर मार दी।जानकारी के अनुसार, डबल दास ठेला चार्ट फुल्की बेचने का कार्य करता था। वह शाम करीब 3 बजे अपने ठेला के साथ परिवार सहित सेदम दुर्गा पंडाल गया था। रात को ठेला समेटकर लौटते समय बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में डबल दास ठेला की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी घायल हुई और ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर विधायक, जो दुर्गा पंडालों का भ्रमण कर लौट रहे थे, तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली पहुंचाने एवं समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

दूसरा मामला इसी प्रकार दिनांक 2 और 3 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे अंबिकापुर से सीतापुर जा रहे प्रकाश सोनी (मोटरसाइकिल क्रमांक CG 15 DV 9039) चिरंगा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े 14-चक्का ट्रक से टकरा गए। तेज और लापरवाह ड्राइविंग के चलते हुए इस हादसे में प्रकाश सोनी के सिर पर गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान शांतिपारा अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पीछे बैठी युवती माही भी घायल हुई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने क्षेत्र में चिंता का माहौल खड़ा कर दिया है। आवश्यक है कि प्रशासन तेज रफ्तार और लापरवाह वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई करे और साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर आम नागरिकों में जागरूकता भी बढ़ाई जाए।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें