Search
Close this search box.

रामगढ़ पर्वत पर कोल ब्लॉक के दुष्प्रभाव का आकलन करने 16 सितंबर को कांग्रेस का दौरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़ पर्वत पर कोल ब्लॉक के दुष्प्रभाव का आकलन करने 16 सितंबर को कांग्रेस का दौरा

 

अंबिकापुर, 15 सितंबर 2025/ कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 16 सितंबर को रामगढ़ पर्वत का दौरा करेगा। यह दौरा पर्वत के समीप खोले जा रहे नए कोल ब्लॉक से होने वाले संभावित दुष्प्रभावों के आकलन के उद्देश्य से किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने बताया कि हाल ही में पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने यह खुलासा किया है कि गलत आँकड़ों के आधार पर रामगढ़ पर्वत के ठीक बगल में खदान खोलने की तैयारी की जा रही है, जो अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहले से संचालित खदानों में हो रही ब्लास्टिंग से रामगढ़ पर्वत को गंभीर क्षति पहुँच रही है, जिसकी जानकारी लगातार स्थानीय निवासियों और मीडिया के माध्यम से सामने आती रही है।

उन्होंने आशंका जताई कि यदि पर्वत के बगल में नया खदान खोला गया तो पूरे रामगढ़ पर्वत का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। श्री पाठक ने कहा—

“रामगढ़ पर्वत प्रभु राम के वनवास काल से जुड़ा आस्था का प्रतीक है। यह केवल प्राकृतिक धरोहर ही नहीं, बल्कि व्यापक धार्मिक महत्व भी रखता है। किसी के व्यावसायिक लाभ के लिए स्थानीय निवासियों की आस्था और विश्वास पर आघात नहीं होने दिया जाएगा।”

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थानीय निवासियों से जानकारी लेगा। वहाँ प्राप्त तथ्यों और साक्ष्यों के अनुशीलन के लिए विशेषज्ञों से भी चर्चा की जाएगी और तत्पश्चात इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे, जिनमें प्रमुख हैं—

श्री अजय अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष 20 सूत्रीय कार्यक्रम

श्री जे.पी. श्रीवास्तव, पीसीसी उपाध्यक्ष

श्री अजय तिर्की, पूर्व महापौर

श्री शफी अहमद, निगम में नेता प्रतिपक्ष

श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, पीसीसी महामंत्री

श्री राकेश गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष

श्री हेमंत सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष (शहर)

श्री विनय शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण)

श्री अरविंद सिंह, श्री संजय विश्वकर्मा, श्री हेमंत तिवारी एवं श्री विनीत विशाल जायसवाल।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें