बतौली, 25 सितम्बर 2025/ नव दुर्गा पूजा समिति शांतिपारा बतौली द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर इस वर्ष लगातार 41वें वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। इस अवसर पर समिति द्वारा पांच दिवसीय विशाल मेले का आयोजन दिनांक 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।
👉 मेला प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक संचालित होगा।
👉 दिनांक 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
👉 सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजनांदगांव, बिलासपुर एवं रायपुर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
👉 महा अष्टमी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
👉 विजयदशमी पर परंपरानुसार 35 फीट ऊँचे रावण का दहन किया जाएगा।
यह मेला वर्षों से क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण रहा है, जहाँ स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी व्यापारी बड़ी संख्या में पहुँचते हैं। मेले में सजा-सज्जा एवं गरबा नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ