कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष चयन हेतु रायशुमारी 11 अक्टूबर से प्रारंभ
अम्बिकापुर। कांग्रेस संगठन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के संगठन सृजन अभियान के तहत सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया शनिवार, 11 अक्टूबर से प्रारंभ होगी।
इस रायशुमारी के संचालन हेतु आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री धनेंद्र साहू, भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन मंत्री श्री अमरजीत चावला सदस्य के रूप में शामिल हैं।
AICC द्वारा नियुक्त यह टीम 11 से 14 अक्टूबर 2025 तक सरगुजा जिले में रहकर जिला संगठन एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों से रायशुमारी करेगी। 11 अक्टूबर को टीम द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, अम्बिकापुर में प्रेसवार्ता आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों, स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ सामूहिक बैठक होगी। साथ ही टीम वन-टू-वन मुलाकात के माध्यम से संगठन के विभिन्न स्तरों से रायशुमारी करेगी।
12 से 14 अक्टूबर तक टीम सरगुजा जिले के विभिन्न ब्लॉकों का भ्रमण कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों, मोर्चा संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ, मंडल अध्यक्षों एवं बीएलए कार्यकर्ताओं से राय प्राप्त करेगी। साथ ही स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों से भी संवाद स्थापित कर राय ली जाएगी।
संगठन सृजन पर गहन चर्चा
कांग्रेस के “संगठन सृजन अभियान” का उद्देश्य वर्ष 2025 में पार्टी ढांचे को और मजबूत एवं सक्रिय बनाना है। मौजूदा जिलाध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश में संगठनात्मक दृष्टि से अग्रणी रही है। उनके नेतृत्व में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति, मंडल कमेटियों का गठन, सेक्टर प्रभारियों एवं बीएलए की नियुक्तियाँ समयपूर्व पूर्ण की जा चुकी हैं।
सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी मतदान केंद्रों में बीएलए की नियुक्ति कर निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रपत्रों में उन्हें अधिकृत किया है। पार्टी ने यह सुनिश्चित किया है कि रायशुमारी प्रक्रिया में जमीनी स्तर के कार्यकर्ता—विशेषकर बूथ, मंडल और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं—की राय को प्राथमिकता दी जाए।
AICC की यह टीम चार दिवसीय दौरे के अंत में नये जिलाध्यक्ष के चयन हेतु अपनी अनुशंसा कांग्रेस नेतृत्व को सौंपेगी।

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ