Search
Close this search box.

कार दिलाने के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी – मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कार दिलाने के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी – मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

 

अंबिकापुर, दिनांक 01 अक्टूबर 2025। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी जैद जाफर खान को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। आरोपी ने कार दिलाने के नाम पर पीड़ित से कुल 48 लाख रुपये की ठगी कारित की थी। मामले में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

 

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण

प्रार्थी डॉ. अभिजीत जैन, निवासी चोपड़ापारा अंबिकापुर ने 29/07/2024 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी जैद जाफर खान (निवासी हिल पार्क, जोगेश्वरी वेस्ट, मुंबई) पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त का व्यवसाय करता है। साथी डॉक्टर के माध्यम से प्रार्थी का संपर्क आरोपी से हुआ और एक मर्सीडीज कार का सौदा 48 लाख रुपये में तय हुआ।

आरोपी ने किस्तों के रूप में पहले 14.50 लाख रुपये, बाद में 17.50 लाख रुपये और तत्पश्चात 11 लाख रुपये बैंक खाते में तथा 5 लाख रुपये नगद लेकर कुल 48 लाख रुपये ले लिए। आरोपी ने प्रार्थी को अस्थायी रूप से दूसरी कार उपलब्ध कराई लेकिन वादे के अनुसार पसंद की कार कभी उपलब्ध नहीं कराई और धीरे-धीरे संपर्क तोड़ लिया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 513/24 धारा 420, 34 भा.दं.वि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

⏩ पुलिस कार्रवाई

विवेचना के दौरान सतत प्रयास से पुलिस टीम ने आरोपी जैद जाफर खान (आयु 28 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले में अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश जारी है।

⏩ सक्रिय पुलिस टीम

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा सक्रिय रहे।

पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि ठगी एवं आर्थिक अपराधों के मामलों में इसी प्रकार कड़ी और त्वरित कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें