Search
Close this search box.

कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता की धमकी पर दर्ज कराई FIR, टी.एस. सिंहदेव ने की कड़ी निंदा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता की धमकी पर दर्ज कराई FIR, टी.एस. सिंहदेव ने की कड़ी निंदा

 

अंबिकापुर, 29 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता पिंटू महादेवन द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दिए जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की के नेतृत्व में अंबिकापुर कोतवाली में आवेदन देकर FIR दर्ज करने की मांग की।

पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर जिले की सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आवेदन प्रस्तुत कर भाजपा प्रवक्ता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।

भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेवन, जो केरल में पार्टी का प्रतिनिधित्व करता है और पूर्व में ABVP का प्रदेश अध्यक्ष रह चुका है, ने नेपाल में हुए एक प्रदर्शन को लेकर टीवी डिबेट में विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि “अगर राहुल गांधी ने ऐसा करने का सपना भी देखा तो उनका सीना गोलियों से चीर दिया जाएगा।”

इस खुलेआम धमकी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है और राहुल गांधी जी की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है। गौरतलब है कि पूर्व में भी उनके परिवार की सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हो चुकी है। भाजपा द्वारा अब तक अपने इस प्रवक्ता पर कोई कार्रवाई न किया जाना उसकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

इस अवसर पर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता का बयान लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। भाजपा और उसके संगठन लोकतांत्रिक प्रतिरोध को दबाने के लिए हिंसा और डर की राजनीति का सहारा ले रहे हैं।

कार्यक्रम में इंद्रजीत धंजल, अनूप मेहता, जमील खान, वेद प्रकाश शर्मा, निकी खान, मो. इमरान, दिनेश शर्मा, आशीष शील, जमशेर खान सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

इस मामले पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भी ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा—

“भाजपा प्रवक्ता ने लाइव टीवी पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी को हत्या की धमकी दी। यह अक्षम्य और कानूनन अपराध है। लोकतंत्र में राजनीतिक असहमति का समाधान संविधान और शांति के दायरे में होना चाहिए। हिंसक भाषा और धमकी की कोई जगह नहीं। भाजपा-आरएसएस राहुल गांधी जी की निर्भीक लड़ाई से बुरी तरह घबराए हुए हैं।”

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा से दोषी प्रवक्ता पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो यह साफ हो जाएगा कि भाजपा आपराधिक और आतंकी मानसिकता को शरण दे रही है।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें