Search
Close this search box.

दहशत में शराबखोर, खरसिया पुलिस ने उतारा नशा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घटना का विवरण इस प्रकार है कि आज  दिनांक 20/05/24 को प्रातः थाना खरसिया पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम चपले का परमेश्वर दास बैरागी पिता महेतर दास अपने घर के पीछे अवैध शराब का निर्माण कर भारी मात्रा में शराब भंडारण कर बिक्री करने हेतु रखा है साथ ही अवैध शराब का निर्माण कर रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे आकाश श्रीश्रीमाल हमराह सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर आरक्षक 55 सत्यनारायण सिदार, 903 योगेश साहू तथा अशोक कवर मौका में पहुंचकर रेड कार्यवाही किये तो आरोपी परमेश्वर दास बैरागी पिता महेत्तर दास उम्र 33 वर्ष निवासी चपले को अपने घर के पीछे एक कमरा में गैस चूल्हा में सिल्वर बर्तनों का मॉडिफाई सेटअप भट्टी लगाकर अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण करते एवं दो नग प्लास्टिक डब्बा प्रत्येक 15 लीटर वाली में भरा 30 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा दो नग प्लास्टिक जरीकेन प्रत्येक 5 लीटर क्षमता वाली में भरा 10 लीटर जुमला 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 8000 रुपया बरामद हुआ जिसे धारा 34(2) 59 (क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जप्त कर आरोपी परमेश्वर दास बैरागी को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश  किया गया है ।

Pooja Jaiswal
Author: Pooja Jaiswal

Leave a Comment

और पढ़ें