

🔷 *सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत रास्ता रोककर नगदी एवं चांदी की चैन लूटपाट करने के मामले मे विधि से संघर्षरत बालक किया गया गिरफ़्तार*।
🔷 *थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
🔷 *विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से घटना के दौरान लुटा गया 1000/- रुपये नगद किया गया जप्त*।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विनय शर्मा साकिन गांधीनगर के द्वारा दिनांक 18/05/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी घटना दिनांक कों अपने दोस्त प्रिंस बहादुर के साथ अपने रिस्तेदार के घर महादेव गली बौरीपारा गया हुआ था जो बाद मे वापस आते समय 02 युवको द्वारा प्रार्थी के गाड़ी कों रोककर चाभी निकालकर प्रार्थी के गले मे पहना हुआ चांदी का चैन लूट लिए जब प्रार्थी के दोस्त प्रिंस बहादुर द्वारा बीच बचाव किया गया तो दोनों युवको द्वारा प्रिंस बहादुर एवं प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए प्रिंस बहादुर के जेब मे रखे 3000/- रुपये उक्त युवको द्वारा निकाल कर लूट लिया गया, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 337/24 धारा 341, 392, 323, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल संदेहियो का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे विधि से संघर्षरत बालक कों पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया, जो विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 1000/- नगद लूट का रकम जप्त किया गया हैं, विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाता हैं, मामले मे एक अन्य आरोपी का पता तलाश किया जा रहा हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक रमन मण्डल, शिव राजवाड़े शामिल रहे।


Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

