

जनपद उपाध्यक्ष मंजू हरी गुप्ता से ग्रामीणों ने की थी शिकायत
बतौली / सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं,,
उन्होंने पेंट में हो रहे तटबंध के घटिया निर्माण को कल रोक दिया था,,
और आज ग्रामीणों द्वारा रोड के घटिया निर्माण कार्य की शिकायत पर ग्राम बांसाझाल
में रोड का निरीक्षण करते हुए कारवाही के लिए निर्देश दिया है,,

अधिकारी और ठेकेदार मिलकर कर रहे थे मनमाने तरीके से निर्माण
आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो रोड निर्माण कार्य के निरीक्षण हेतु विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे,,
मामला बतौली मंडल के ग्राम बांसाझाल का है,
जहां बांसाझाल से कदमहुआ
के लिए पीएमजेएसवाई विभाग द्वारा जनमन के तहत 6.600
कि. मी. रोड रोड 399.46 लाख की लागत से बनाया जा रहा था,,
ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण कार्य को चालू किया गया था,
जिसमें वह रोड निर्माण के लिए घटिया सामग्री को प्रयोग कर रहा था,
इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विधायक कार्यालय में विधायक महोदय जी से की थी,,
जिसको लेकर सीतापुर विधायक आज मौके पर जांच हेतु संबंधित अधिकारियों को लेकर पहुंचे ,और जांच में गुणवत्ता हीन सामग्री का प्रयोग करते पाया ,
जिसपर उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य को रोक दिया और निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे रहे मैटेरियल को तत्काल उठा कर हटाने के लिए कहा,
और गुणवत्ता पूर्वक सामग्री का प्रयोग करने के लिए कहा,,
वही इस कारवाही से ग्रामीण काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं,,
वही विधायक महोदय जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इसकी शिकायत आई थी,इस लिए हम निरीक्षण पर पहुंचे थे,
काम को रोक दिया गया है और गुणवत्ता सुधारने के लिए कहा है,,
आगे उन्होंने कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर लगातार कार्यवाही होगी,
इसलिए काम को पूरी व्यवस्थित तरीके से करे,,

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

