Search
Close this search box.

जनसंपर्क पर निकले विधायक,
घटिया निर्माण कार्य को देख कर काम रुकवाया , दिया जांच के आदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



विधायक जी ने कहा जांच के बाद, घटिया निर्माण कार्य को तोड़ कर कराएंगे पुनः निर्माण



आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के राजापुर क्षेत्र में जनसंपर्क हेतु निकले थे,अनेक कार्यक्रमों में शामिल
होकर अगले कार्यक्रम की ओर जा रहे थे,,
तभी उन्होंने देखा कि रोड किनारे तटबंध का निर्माण कार्य किया जा रहा है,
सीतापुर विधायक ने तत्काल निरीक्षण कर पाया कि यहां जनमन के तहत रोड ,पुलिया सह प्रोटेक्शन वाल का निर्माण करोड़ों की लागत से होना है,,
निरीक्षण में विधायक जी ने पाया की तटबंध का निर्माण काफी घटिया तरीके से किया जा रहा है,और मानक अनुरूप निर्माण सामग्री भी तैयार नहीं किया जा रहा था,
जिसपर विधायक महोदय ने तत्काल निर्माण कार्य को रुकवा दिया,,


और निर्माण कार्य के जांच की बात करते हुए,उसपर कारवाही की बात कही है,,
और कहा है कि अगर यह मानक अनुरूप नहीं होगा तो इसको तोड़ कर
दुबारा निर्माण कार्य करवाया जाएगा,और दोषी व्यक्तियों के ऊपर कारवाही भी होगी

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें