स्वास्थ्य कर्मी लामबंद – बीएमओ से अभद्रता एवं ड्राइवर से मारपीट का विरोध
बतौली, 11 अगस्त 2025। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के बीएमओ संतोष सिंह के साथ सार्वजनिक तौर पर गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार तथा एंबुलेंस ड्राइवर मनोज के साथ मारपीट की घटना के विरोध में क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मी लामबंद हो गए हैं। यह घटना 10 अगस्त, रविवार देर शाम की बताई जा रही है, जब तीन व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए थे।
सूत्रों के अनुसार, एंबुलेंस की अनुपलब्धता एवं ड्राइवर की देरी से नाराज़ होकर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मौके पर ही बीएमओ को निलंबित कर दिया। इसके बाद बीएमओ का समर्थन करने पर उनके साथ अभद्रता एवं ड्राइवर मनोज के साथ मारपीट की गई। इस घटना ने स्वास्थ्यकर्मियों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है।
स्वास्थ्यकर्मियों ने इस कार्रवाई को निंदनीय बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए केवल कर्मियों को दोषी ठहराना उचित नहीं है। उनका कहना है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए पर्याप्त संसाधन एवं मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है, जबकि वर्तमान में इनका अभाव है। स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई और कार्यस्थल पर सम्मान एवं सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
—

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ