पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, विधायक भूलन सिंह मरावी, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने ली प्रथम सदस्यता
सूरजपुर-भारतीय ज़नता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रम अनुसार 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पार्टी की सक्रिय सदस्यता अभियान का अटल कुंज भाजपा जिला कार्यालय सूरजपुर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, विधायक भूलन सिंह मरावी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में शुक्रवार को श्रीगणेश ” किया गया। इस दौरान जिले भर से पहुंचे अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्यता अभियान के आवश्यक नियमों और औपचारिकताओं की बारीकियों से अवगत कराया गया।
सर्वप्रथम जिला भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल को शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल(अज्जू) की ओर से सक्रिय सदस्यता फॉर्म भरवाया, साथ ही सक्रिय सदस्यता शुल्क 500 रुपये जमा करवाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, विधायक भूलन सिंह मरावी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृपाल साहू, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र राजवाड़े मंचासीन रहे। इस दौरान मंच का सफल संचालन जिला महामंत्री राजेश महलवाला एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री मुरली मनोहर सोनी के द्वारा किया गया।
सौ सदस्य जोड़ने पर प्राप्त होगी सक्रिय सदस्यता
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा पार्टी एवं सता में भॅविष्य में पदाधिकारी बनने वालै प्रत्येक कार्यकर्त के लिए सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है, ऐसे में जिन कार्यकर्ताओं ने 100 प्राथमिक सदस्य जोड़े है, उनकी सूची के साथ निर्धरित प्रपत्र मरकर 500 रुपये का शुल्क देकर सक्रिय सदस्यता का आवेदन जमा कर सकते हैं। सक्रिय सदस्यता शुल्क 500 रुपये में से 100 रुपये माजपा को ऑनलाइन और पार्टी के प्रादेशिक मुखपत्र दीपकमल हेतु 400 रुपये नगद जमा करना होगा।
पांच नवंबर को सक्रिय सदस्यों की चस्पा होगी सूची
जिला भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि, सक्रिय सदस्यता आवेदन फार्म का परीक्षण प्रदेश माजपा नेतृत्व द्वारा नियुक्त जिला समीक्षा समिति करेगी, जिसके संयोजक मुरली मनोहर सोनी, महेश्वर पैकरा, रितेश जायसवाल है, इस समिति द्वारा सक्रिय सदस्यता आवेदन फॉर्म की जांच करने के बाद पात्र पाए गए आवेदकों को सक्रिय सदस्यता प्रदान कर दी जाएगी। स्वीकृत सक्रिय सदस्यों की सूची आगामी 5 नवंबर को जिला माजपा कार्यालय (अटल कुंज) के सूचना पटल पर चस्प की जाएगी।
इस कार्यक्रम के दौरानसहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ