Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल अंबिकापुर में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



भाजपा के रोड शो व आमसभा में होंगे शामिल

अंबिकापुर//मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल 07 फरवरी को अंबिकापुर में भाजपा के रोड शो व आमसभा में शामिल होंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि भाजपा के रोड शो और आमसभा कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अंबिकापुर नगरीय निकाय चुनाव में खड़े भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आम जनता से वोट अपील भी करेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का मिनट टू मिनट निम्न कार्यक्रम निर्धारित है-
समय 02:00 बजे दोपहर, पी.जी. कॉलेज हेलीपैड आगमन ।
समय 02:15 बजे दोपहर पुलिस कन्ट्रोल रूम से रोड शो का शुभारम्भ ।
समय 02:25 बजे दोपहर, गुरूनानक चौक पर स्वागत ।
समय 02:35 बजे दोपहर, महामाया चौक पर स्वागत ।
समय 02:50 बजे दोपहर, संगम चौक पर स्वागत ।
समय 03:05 बजे दोपहर, महाराजा गली के पास स्वागत ।
समय 03:20 बजे अपरान्ह घड़ी चौक में आमसभा ।
समय 04:00 बजे अपरान्ह गांधी चौक (गांधीनगर) में आमसभा 
भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं तथा भाजपा प्रत्याशियों से मुख्यमंत्री जी के अंबिकापुर के रोड शो व आमसभा को ऐतिहासिक रूप से पूरी ताकत व क्षमता के साथ सफल बनाने की अपील की है। 

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें