Search
Close this search box.

नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025
निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा हेतु राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने वीडिओ कॉम्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली समीक्षा बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



सभी जिला के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी हुए शामिल

ई.व्ही.एम. मशीनों का वार्डवार प्रदर्शन कर पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाये राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह

रायपुर / नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा हेतु राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए कि ईवीएम मशीनों का वार्डवार प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा, ईवीएम मशीनों के संचालन और उसके महत्व को लेकर मीडिया कार्यशालाओं के आयोजन पर भी चर्चा की गई, जिससे मतदाताओं को सही जानकारी मिल सके और किसी भी प्रकार की भ्रांतियां न रहें।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों से उनके जिलों में ईवीएम मशीनों की पर्याप्त उपलब्धता एवं मतदान केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने सभी मशीनों के मॉकपोल, वोटर ईम्फरमेशन स्लीप एवं बी.एल.ओ. के माध्यम से वितरण, कमीशनिंग कार्य सहित अन्य विषयों पर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर के संबंध में दिये गये निर्देश का कड़ाई से पालन करें, बच्चों की परीक्षा की तैयारी पर कोई असर न हो।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली, पेयजल, रैंप, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था आदि सुनिश्चित की जाएं। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं किए जाने पर जोर दिया गया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी सतर्कता बरते और आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के अंत में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने सभी जिलों के कलेक्टरों और संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और निर्बाध रूप से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि आम जनता को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी हर जानकारी समय पर दी जाए और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

#localelections2025 #छत्तीसगढ़ #MayorElection #eleccions2025 #vote #LocalElections #election

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें