

सीतापुर / सरगुजा जिले में अवैध ईंट भट्टे पर प्रशासन का एक्शन दिखाई दिया है दरअसल खनिज विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सीतापुर ब्लाक के ग्राम सोनतराई भुलसी टीकरा स्थित हरिकेश गुप्ता के अवैध ईंट भट्टे पर छापा मारा कार्यवाही की है.. छापामारी के दौरान ईट भट्टे से वैध दस्तावेज नहीं मिले


.. सीतापुर एसडीएम रवि रही ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा ईट भट्टे की शिकायत आ रही थी जिसको लेकर खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ईंटे ईट भट्टे में दबिश दी,भट्टा सोनतराई भुलसी टीकरा के बस्ती में संचालित है जिसका पर्यावरण लाइसेंस नहीं था वही कहा कि प्रशासन और खनिज विभाग लगातार कार्यवाही कर रही है .. और अवैध ईंट भट्टे पर शिकंजा कस रही है


Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

