Search
Close this search box.

थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 06 आरोपी किये गए गिरफ़्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कब्जे से नगद 23000/- रुपये एवं ताश के 52 पत्ते किये गए जप्त
ग्राम लुन्ड्रा ढोड़ा सरई जंगल आम जगह पर आरोपियों द्वारा खेला जा रहा था जुआ


आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 26/11/24 कों थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लुन्ड्रा ढोड़ा सरई जंगल आम जगह पर कुछ व्यक्ति रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर कुल 06 आरोपियों कों मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया,आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01)रवि घासी उम्र 30 वर्ष साकिन झेराडीह लुन्ड्रा (02) जयप्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन लुन्ड्रा (03) विष्णु गिरी उम्र 35 वर्ष साकिन दोरना लुन्ड्रा(04) शिवकुमार उम्र 40 वर्ष साकिन लुन्ड्रा (05) कृष्णा सोनी उम्र 60 वर्ष साकिन करेसर थाना लुन्ड्रा (06)आलय त्रिपाठी उम्र 33 वर्ष साकिन बतौली* का होना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 23000/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ता जप्त किया गया हैं, आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 267/24 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक दीपक पाण्डेय, बालकेश्वर सिंह, हेमंत लकड़ा, अनिल बड़ा शामिल रहे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें