अंबिकापुर / सब इंस्पेक्शन भर्ती वर्ष 2018 मे हाल मे चयनित हुए अभ्यर्थियों ने चयन पश्चात आज दिनांक कों पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों से मिलकर पुष्प गुच्छ से सम्मान किया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा से पुलिस विभाग की कार्यशैली एवं आगामी प्रशिक्षण सम्बन्धी मार्गदर्शन प्राप्त किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों ने चयनित अभ्यर्थियों कों पुलिस विभाग मे सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर मे चयन पश्चात होने वाली आगामी गतिविधियों से अवगत कराया गया, साथ ही जॉइनिंग पश्चात प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के दिशा निर्देश दिए गये, प्रशिक्षण के दौरान विभाग के नियम एवं अनुशासन कों आत्मसात कर आमनागरिकों की सेवा करने की समझाईस दी गई एवं चयनित अभ्यर्थियों से उनका गृहग्राम सहित अन्य जानकारिया प्राप्त की गई, चयनित अभ्यर्थियों मे से सुष्मिता सिंह, प्रीती पैकरा, दीपक सिंह, पियूष यादव, राहुल यादव, अभिषेक सिन्हा, बिहारी राम, नितीश सिंह, मनमोहन तिर्की, पंकज सिंह, जोंटी सिंह उपस्थित रहे, सरगुजा जिले से कुल 34 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, चयनित अभ्यर्थियों कों सरगुजा पुलिस की ओर से शुभकामनायें दी गई।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ