Search
Close this search box.

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने पीएचई के कार्यों की समीक्षा की
गम्भीरता से करें कार्य, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मिशन मोड पर हो जल जीवन मिशन के काम -श्री अरुण साव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



अम्बिकापुर 21 अक्टूबर 2024/ उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री अरुण साव सोमवार को जिला सरगुजा प्रवास पर रहे। उन्होंने विश्राम गृह अम्बिकापुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में सरगुजा सम्भाग अंतर्गत समस्त जिलों सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और बलरामपुर के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक और जल जीवन मिशन के संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी समीक्षा बैठक उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है, हर घर में शुद्ध जल पहुंचाना। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि आप सबको जो जिम्मेदारी मिली है उसके महत्व को ध्यान में रखकर काम करें। जल जीवन मिशन न तो परियोजना है न ही अभियान है, यह मिशन है और मिशन में कार्य करने का तरीका बदल जाता है। हमें नए उत्साह के साथ मिशन मोड पर कार्य करने की आवश्यकता है। हर एक योजना पर बारीकी से काम करना है।


उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा के जल जीवन मिशन में सरगुजा सम्भाग के कार्यों की प्रगति सबसे धीमी है। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि गम्भीरतापूर्वक कार्य करें, कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम में केवल खानापूर्ति नहीं चलेगी, समस्या का स्थायी समाधान निकालें। उन्होंने कहा कि इस मिशन का महत्व जितना आम जनता के लिए है, उतना ही सरकार के लिए भी है। लोगों के घरों तक रोजाना 55 लीटर प्रति व्यक्ति पानी मुहैया कराना सुनिश्चित करें। आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, यह हमारी जिम्मेदारी है।

श्री साव ने सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण  करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार पर कार्य न छोड़ें, इंजीनियर नियमित फील्ड पर जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में मौजूद क्रेडा के अधिकारियों से कहा कि क्रेडा की टीम पूरी तैयारी एवं गम्भीरता से काम करें। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को समय पर काम पूर्ण करने के साथ ही अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने को कहा।
श्री साव ने बैठक में जिलेवार शत- प्रतिशत एफएचटीसी कवरेज की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां कार्य पूर्ण हुए हैं वहां स्वयं जाकर जांच करें तथा लोगों से फीडबैक लें। जल जीवन मिशन के कार्य जहां पूर्ण हो चुके हैं, वहां योजना के प्रचार-प्रसार के साथ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर जल उत्सव का आयोजन करें, ताकि लोगों में योजना के प्रति सकारात्मकता आए।


समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने विभागीय कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने जिलेवार अधिकारियों से विभागीय कार्यों की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यकता एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति वाले जिलों को नवम्बर तक टारगेट पूरा करने निर्देशित किया। जल जीवन मिशन के अतिरिक्त मिशन संचालक श्री एस.एन. पाण्डेय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता डॉ. एम.एल. अग्रवाल तथा रायपुर व  बिलासपुर जोन के मुख्य अभियंता भी बैठक में मौजूद थे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें