Search
Close this search box.

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पहुंचे बतौली मण्डल के बेलकोटा
किया क्षतिग्रस्त हाई स्कूल का निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


बतौली / आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के बतौली मण्डल के बेलकोटा पहुंचे ,
और बेलकोटा में दूसरी जगह पर संचालित हाई स्कूल के निरीक्षण पर पहुंचे,
हाई स्कूल का संचालन मिडिल स्कूल के भवन में किया जा रहा है,,
स्कूल स्टाफ से मुलाकात कर इसके बारे में जानकारी ली,
तब विधायक जी को पता चला कि हाई स्कूल का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है,
तत्काल विधायक जी जनप्रतिनिधियों एवं स्कूल स्टाफ के साथ भवन का निरीक्षण करने पहुंचे,
स्कूल की खराब स्थिती को देखते हुए
इसकी जानकारी मांगी तब स्कूल स्टाफ ने बताया कि इस भवन में तीन साल ही स्कूल चल पाया,और भवन के खराब स्थिती के कारण स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा,,
स्कूल के स्टाफ का कहना है कि भवन के अभाव में स्कूल का संचालन करने में काफी दिक्कत आ रही है,,,
यह भवन ज्यादा पुराना नहीं है लगभग 2016_17 में इस भवन का निर्माण किया गया था,


जो अब उपयोग करने लायक नहीं हैं,,
जिसपर विधायक जी ने स्कूल का निरीक्षण कर कहा कि स्कूल के भवन की स्थिति काफी ज्यादा खराब है,,
हम इसकी जांच कराएंगे,,
और इस की स्थिति को जल्दी सुधरवाएंगे,,

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें