

पति द्वारा दहेज़ की मांग कों लेकर प्रताड़ित करने पर मृतिका द्वारा फांसी लगाकर की गई थीं आत्महत्या।
थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक शिवप्रसाद पैकरा साकिन टिरंग थाना बतौली द्वारा दिनांक 13/11/24 कों थाना बतौली आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि दिनांक 12/11/24 कों सूचक की लड़की रविना पैकरा रिश्तेदारो के साथ बासाझाल साप्ताहिक बाजार गयी थीं, वापस आने के बाद इसकी लडकी रविना पैकरा घर में नहीं दिखी तो आस पास पता तलाश किये तब सूचक का लडका देखा कि घर से थोड़ी दूरी पर बिही पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं, मृतिका के पति दीपक पैकरा के द्वारा दहेज के लिये प्रताडित करने के कारण ही मृतिका आत्महत्या की हैं, सूचक के सूचना पर मामले मे थाना बतौली मे मर्ग क्रमांक 73/24 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मर्ग जांच दौरान नवविवाहिता मृतिका रविना पैकरा के वारिसानो से पूछताछ किये जाने पर बताये कि दीपक पैकरा द्वारा मृतिका को दहेज मे मोटरसायकल एवं रूपये पैसे की मांग कर प्रताडित किया जा रहा था। मृतिका मोटरसायकल एवं रुपये पैसे की मांग बार बार करने से प्रताड़ित होकर तंग आकर घटना दिनांक समय को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं, संपूर्ण मर्ग जांच पर आरोपी दीपक पैकरा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना बतौली मे अपराध क्रमांक 48/25 घारा 80 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लेकर मामले के आरोपी दीपक पैकरा का पता तलाश के दौरान आरोपी कों पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम *दीपक पैकरा आत्मज लक्ष्मण पैकरा उम्र 25 वर्ष साकिन मायापुर सरनापारा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी,सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, महिला आरक्षक मेरी क्लोरेट, आरक्षक राजेश खलखो, भगलू राम गजानन सक्रिय रहे।


Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

