Search
Close this search box.

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट महाविद्यालय केशवपुर के उन्नयन एवं विभिन्न निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार की जांच के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अदित्येश्वर शरण सिंह देव ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अम्बिकापुर/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय केशवपुर के उन्नयन, विभिन्न निर्माण एवं वहां हुए सप्लाई को लेकर विभिन्न समाचार माध्यमों में कई खबर आने के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष अदित्येश्वर शरण सिंह देव ने पुरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर सरगुजा से कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की है तथा जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिख कर आगामी सामान्य सभा की बैठक में संबंधित कार्य से जुड़े सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि एक ऐसी फर्म जिसका न तो पता सही है न मोबाईल नम्बर वह फर्म किसकी है, जब कोई जानकारी ही नहीं है तो एक करोड़ से ऊपर की राशि कैसे जारी कर दी गई। हम आपको बता दें कि केशवपुर गांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव का भण्डार गांव है साथ ही वे वहां के वोटर भी हैं और क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य भी हैं।



जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कलेक्टर सरगुजा को लिखे पत्र में कहा है कि लगातार विभिन्न समाचार माध्यमों में जनपद पंचायत अम्बिकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केशवपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय में जिला खनिज न्यास निधि(डीएमएफ) से हुए कार्य को लेकर भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है। यह बताया जा रहा है कि एक ही कार्य को दो अलग-अलग एजेंसियों से करा दिया गया है, जिसके लिये राशि भी अलग-अलग आवंटित की गई है। एक ही कार्य को दो अलग-अलग एजेंसी करें और राशि भी अलग-अलग आवंटित हो यह सीधे तौर पर भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है। उन्होंने पत्र में कहा है कि मैं कार्यादेश देख रहा था जिसमें उन्नयन के कार्य में ज्यादा राशि खर्च हो रहा है, जबकि निर्माण के कार्य में राशि कम खर्च हो रही है। जो कि सीधे-सीधे भ्रष्टचार की ओर इशारा करता है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत केशवपुर मेरा भण्डार गांव है और वहां पर भ्रष्टाचार व ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं की जा सकती। न सिर्फ केशवपुर बल्कि कहीं भी कोई भी एजेंसी या फर्म ऐसे कैसे कार्य कर सकती है। डीएमएफ मद के लगभग 1.50 करोड़ की राशि का दुरूपयोग समझ से परे है।

उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि पता चला कि मेसर्स अन्नया कंस्ट्रक्शन एवं सप्लायर फर्म जिसने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, केशवपुर में कार्य किया है। सर्वाधिक राशि उक्त फर्म को दी गई है जबकि वर्तमान में इस फर्म का पता और मोबाईल नम्बर तक गलत बताया जा रहा है। ऐसे में जनपद पंचायत ने किस आधार पर इस फर्म को यह कार्य दिया और राशि का आवंटन किया। नियम व शर्तें क्या थी? इसकी बिन्दूवार जांच करायी जाये। कहां की और किसमी फर्म थी।

      आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने पत्र में लिखा है कि पता चला कि ग्राम पंचायत केशवपुर के सरपंच-सचिव ने मिडिया को यह बताया है कि तत्कालिन जनपद सीईओ ने पंचायत के खाते में राशि अंतरण से पहले ही उपरोक्त फर्म के नाम पर दबाव डाल कर जनपद में बुला कर चेक कटवा लिया गया था और आज तक उक्त फर्म ने उस कार्य के एवज में ग्राम पंचायत को न तो बिल और न ही कोई रसीद उपलब्ध कराया है। अब ग्राम पंचायत को समझ नहीं आ रहा है कि उक्त कार्य की जानकारी व दस्तावतेज ऑडिट के समय शासन को कैसे उपलब्ध करायेगी?

       कलेक्टर को लिखे पत्र में आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा है कि मेरा आपसे आग्रह है कि उपरोक्त कार्य की जांच एक कमेटी बनाकर करायी जाये साथ ही मेसर्स अन्नया कंस्ट्रक्शन एवं सप्लायर नाम के फर्म ने जिले में डीएमएफ मद से जो भी कार्य किया है, सबकी जांच करायें।

       जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूल, महाविद्यालय से लेकर रिपा योजना तक जहां भी डीएमएफ की राशि खर्च की गई है सबकी जांच कराते हुए इसमें प्रमुख रूप से दोषी समस्त लोगों पर कार्यवाही करेंगे। साथ ही इस फर्म का भी खुलासा हो कि आखिरकार वर्तमान में यह संचालित है भी या नहीं या केवल उक्त कार्य के लिये ही बनायी गई थी।



जिला पंचायत के सीईओ को पत्र लिखकर मांगा आगामी सामन्य सभा में समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने निर्देशित किया

केशवपुर आत्मानंद महाविद्यालय के मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिख कर आत्मानंद स्कूल व महाविद्यालय केशवरपुर में हुए समस्त कार्यों के दस्तावेज जो पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत सहित डीएमएफ शाखा में उपलब्ध हो उसे आगामी सामान्य सभा में प्रस्तुत करने निर्देशित किया है।



जनपद विकास निधि की राशि एक इंजिनियर के खाते में अंतरण की जांच की मांग की
जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने जनपद विकास निधि की राशि जो संबंधित जनपद क्षेत्र के सदस्यों के क्षेत्रों में विकास कार्य हेतु आते हैं। उस राशि को जनपद अम्बिकापुर द्वारा एक सब इंजीनियर के खाते में अंतरण कर राशि निकाल लेने एवं उसके एवज में कोई कार्य नहीं कराने को लेकर भी सवाल खड़ा किये हैं। उन्होंने कहा है कि जनपद विकास निधि जनपद सदस्यों के लिये होता है और उसे भी खर्च कर दिया जा रहा है और बकायदे एक इंजीनियर के खाते में राशि डाल दी जा रही है। यह किस नियम के तहत् हो गया। केशवपुर आत्मानंद महाविद्यालय में जनपद सदस्य विकास निधि की राशि से 10 लाख के समतलीकरण के मामले पर भी उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कलेक्टर सरगुजा व जिला पंचायत सीईओ को जांच कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें