Search
Close this search box.

कावड़िया विधायक के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो इस सावन शिव आराधना में लगे हैं
आप को बता दें कि विधायक राम कुमार टोप्पो अपने 100 कावड़िया
साथियों के साथ 1 अगस्त को बनारस से गंगा जल लेकर पैदल सरगुजा जिले के चुरकी पानी शिव मंदिर में अर्पित करने निकले थे,,
11 दिन में 400 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जब वह अपने कावड़िया दल के साथ सीतापुर पहुचे तो सीतापुर की जनता ने उनके साथ सभी कावड़िया दल के लोगों का भव्य स्वागत किया,,
आप को बता दें कि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो लगभग साम के समय सीतापुर में प्रवेश किया,
जहां सीतापुर के लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,
जैसे ही वह नगर में दाखिल हुए ,


लोग विशाल जुलूस लेकर  उनके साथ चलने लगे,
कराबेल चौक में उनके द्वारा पूजा किया गया,,
आप को बता दें कि विधायक रामकुमार टोप्पो के स्वागत में लोगो के नारों एवम उनके नाम के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा,
सीतापुर के नागरिक उनके ऊपर पुष्प वर्षा, स्वगत आरती  करते हुए स्वागत किया आतिश बाजी से पूरा आसमान गूंज उठा,,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने आज रात्रि विश्राम ग्राम खडगांव में किया ,
और सुबह शिव धाम चुरकी पानी के लिए निकलेंगे और शिव जी को जल अर्पित का अपना संकल्प पूरा करे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें