Search
Close this search box.

युवा सैना की स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



सीतापुर / आज सीतापुर  के आदर्शनगर में राष्ट्रीय युवा सैना का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया,
आप को बता दें कि इस सगठन का निर्माण सन 2019 मे किया गया था,
इस संगठन का निर्माण क्षेत्र के युवा लोगों के लिए किया गया था,यह एक गैर राजनैतिक संगठन है,
जब इसका संगठन हुआ तो इसमें लगभग 100 की संख्या में सदस्य जुड़े हुए थे,आज इस संगठन में लगभग दस हजार युवा जुड़े हुए हैं,
यह संगठन क्षेत्र के युवाओं को संगठित करने का काम करता है,


जो युवा समाज के हित में काम करना चाहते हैं, वह इस संगठन से जुड़ सकते हैं
यह संगठन शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सामाजिक उत्थान, लोगों की समस्या निवारण,  पर्यावरण संरक्षण,इन जैसे अनेक विषयों पर काम करता है,,
आज 13 अगस्त को राष्ट्रीय युवा सेना का स्थापन दिवस मनाया गया,
और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा युवा सेना के कार्यालय का उद्घाटन किया गया,,
विधायक रामकुमार टोप्पो भी राजनीति में आने से पहले इस संगठन के सक्रिय सदस्य रहे हैं,,
इस सगठन मे किसी राजनीतिक व्यक्ति को सदस्यता नहीं दी जाती है,
यह एक पूर्ण गैर राजनैतिक संगठन है,,

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें