Search
Close this search box.

कुंवरपुर शिव मंदिर प्रांगण में मोहक भजन संध्या का आयोजन भक्ति गीत संगीत के लय पर थिरके शिवभक्त, वही भंडारे का भी आयोजन किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरगुजा / कुंवरपुर शिव मंदिर प्रांगण में मोहक भजन संध्या का आयोजन भक्ति गीत संगीत के लय पर थिरके शिवभक्त, वही भंडारे का भी आयोजन किया गया।
सावन महीने में शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक दुग्धाभिषेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया कराया जा रहा सारा वातावरण भक्तिमय नजर आने लगा है इसी तारतम्य में प्रत्येक शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ भाड देखी जा रही है वही भक्तों के द्वारा हर हर महादेव,बाबा का नगरिया दूर है जाना ज़रूर है के उदघोष से शिवमन्दिर गूंजायमान है जिले के लखनपुर स्वयं भू शिवमन्दिर देवगढ़ धाम अर्धनारीश्वर शिवमंदिर महेशपुर धाम शिवमन्दिर कुंवरपुर शिव मंदिर में इन दिनों भक्तों का तांता लगा रहता है, वही
भक्ति गीत संगीत कार्यक्रम के फेहरिस्त में बीते गुरुवार 8 अगस्त दिन गुरुवार की रात विकासखंड के ग्राम पंचायत जूनाडीह कुंवरपुर सीमा पर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कई भक्तजन भक्ति गीत संगीत का आनंद लिया, जबलपुर के कलाकारो द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई ।

सामाजिक धार्मिक कार्य में सक्रिय सेवाभावी कार्यकर्ता प्रीति जनरल स्टोर के संचालक संजय अग्रवाल, व शिव भक्तो के नेतृत्व एवम मार्ग दर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुई। शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के लोग शामिल होकर भक्तिमय गीत संगीत का आनंद उठाया सारी रात शिवभक्त श्रद्धालू गीत संगीत के सुर लहरी में थिरकते नजर आये। भजन संध्या के मध्य अलौकिक झांकियों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। भक्ति जागरण में ब्लाक उदयपुर लखनपुर के दर्शक काफी संख्या में उपस्थित रहे।
जागरण कार्यक्रम में जबलपुर  के कलाकार गायक बृजकिशोर  गुप्ता, गायिका प्रीति रजक व अन्य कलाकारों ने भक्ति गीत संगीत बिखेर कर दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय अग्रवाल आलम साय, सितेश राम सिरदार,विपिन अग्रवाल, पंचम,राजेश, मुकेश, सरपंच प्रतिनिधि चमन सिंह,  पांडू राम, दुर्गेश ,मुकेश, सतीश,सहित कार्यकर्ता एवं दर्शक मौजूद रहे, वही आज 9 अगस्त दिन शुक्रवार को अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैलाश मेडिकल वह विधायक प्रतिनिधि सौरव अग्रवाल के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, या भंडारे का आयोजन विधायक प्रतिनिधियों सौरव अग्रवाल के द्वारा 19 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। रामगढ़ नान तुर्रा से कावड़ में जल उठाकर कैलाश गुफा हेतु लगभग 120 किलोमीटर पैदल चलकर स्वयंभू शिव मंदिर में जल अर्पण करेंगे।
भंडारे के दौरान विधायक प्रतिनिधि,विजय अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनोज गोयल, संजय अग्रवाल, कैलाश सिरदार,सीतेश सिरदार व अन्य शिव भक्त उपस्थितरहे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें