उदयपुर; 9 अगस्त, 2024: विश्व आदिवासी दिवस पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सरगुजा जिले के सुदूर आदिवासी अंचल उदयपुर के ग्राम साल्ही और जनार्दनपुर के ग्राम पंचायत भवन में गुरुवार को आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या में आयोजित एक सम्मान समारोह में आदिवासी बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग ग्रामीणों सहित कुल 20 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अदाणी विद्या मदिर में पढ़ने वाली आदिवासी छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में अदाणी फाउंडेशन द्वारा ऐसे आदिवासी लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सामुदायिक विकास के लिए अपनी समर्पित सेवा की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है। सम्मानित लोगों में साल्ही गांव के सरपंच विजय कोर्राम, उपसरपंच मुंशी प्रसाद,चीतू राम विकास खंड जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती रामुनिया कोर्राम, ग्राम जनार्दनपुर के सरपंच अजय उर्रे, पूरन सिंह, सुंदर साय तथा जगतराम पटेल, गांव के प्रतिनिधि गोरन सिंह सहित कुल 12 ग्रामीण शामिल हैं, जिन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अदाणी विद्या मंदिर में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 10वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण आठ आदिवासी विद्यार्थियों सहित पांच छात्राओं को भी सम्मानित किया गया, जिनमें प्रीति गोंड, अमीषा पोर्ते, ज्योति कुसरो, तारा रानी मरकाम, समीला पोर्तेतथा, सचिन दास, मंजीत दास और मंजीत सारथी शामिल हैं।
कार्यक्रम में अदाणी इन्टरप्राईजेज के क्लस्टर एचआर प्रमुख राम द्विवेदी, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन विभाग प्रमुख अतुल कुमार गुप्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की मेजबानी अदाणी फाउंडेशन द्वारा की गई, जिसमें अशोक कुमार पंडा, सौरभ सिंह, अमित रॉय सहित समस्त सीएसआर टीम, स्थानीय समुदाय के पुरुषों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए क्लस्टर एचआर प्रमुख राम द्विवेदी ने आदिवासियों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने और क्षेत्र के आदिवासी आबादी के सतत विकास और उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।
उल्लेखनीय है कि कोयला मंत्रालय ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के परसा ईस्ट केते बासेन खुली खदान परियोजना (पीईकेबी) को इसके उत्कृष्ट संचालन के लिए प्रतिष्ठित फाइव-स्टार रेटिंग प्रदान की है। आरआरवीयूएनएल ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आजीविका और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास सहित अन्य चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहलों में पर्याप्त निवेश किया है, जो कि अंचल में निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कौशल विकास केंद्र, क्लीनिक और एम्बुलेंस सेवाएं चलाती है।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ