बतौली / सरगुजा जिले के अंतर्गत विकासखंड बतौली के ग्राम पंचायत भटकों में ग्राम पंचायत में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लाखों रुपए की लागत से डस्टबिन का वितरण किया गया है परंतु ग्राम पंचायत में हर जगह गंदगी बिखरी हुई है।
लाखों के निर्माण कार्य पड़े हैं अधूरे: ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों में अत्यंत लापरवाही पूर्ण कार्य किया गया है यहां तक की कई अधूरे कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं।
लापरवाह सचिव नहीं देती है ग्राम पंचायत की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान : “ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से जब यह पूछा गया कि गांव में स्वच्छता बनाए रखने के लिए समूह की महिलाएं कचरा लेने आता है क्या तो इस संबंध में बताया गया कि केवल डस्टबिन का वितरण कर दिया गया है और आज तक किसी भी महिला समूह के द्वारा कचरा संग्रहित करने या कचरा लेने नहीं आया गया है वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव अत्यंत लापरवाह है उनके द्वारा मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का समाधान व निदान के संबंध में ध्यान नहीं दिया जाता है”। लापरवाह सचिव के ऊपर ग्रामीणों ने विधायक रामकुमार टोप्पो से अपील की है कि ठोस कार्यवाही की जाए।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ