
संकुल समन्वयक को तत्काल हटाए, नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन
शिकायत का खबर प्रकाशन किए जाने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे कटकोना मिडिल स्कूल

गुमगरा कला के गुमगरा कला क्षेत्र के संकुल के विद्यालय मिडिल स्कूल कटकोना में पदस्थ शिक्षक जो वर्तमान में संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ है उनके द्वारा की जा रही कृत्य को लेकर के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जनदर्शन में कलेक्टर से जांच कर कार्यवाही करने की शिकायत किया गया था शिकायत को जानकारी मिलने के पश्चात उक्त स्थल का निरीक्षण करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे हुए थे जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो पूर्व जनपद सदस्य धर्मेंद्र कुमार झारिया के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को वास्तविकता स्थिति के बारे में बताएं वही इस दौरान इस निरीक्षण में उपस्थित गांव के करीब 50 से अधिक के लोगों ने एक मत से एक सुर में कहा की तत्काल इस क्षेत्र के संकुल समन्वयक को हटाया जाए यदि नहीं हटाया जाता है तो हम उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे वहीं शिकायतकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि उक्त शिक्षक को तत्काल हटाए जाने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया है वही इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वीपर भर्ती में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर एवं उक्त शिक्षक के शैक्षणिक कार्य में मिली शिकायत की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के समस्त दस्तावेज जपती की कार्यवाही की गई है कार्यालय में उक्त दस्तावेज का छानबीन किया जाएगा, हालांकि जो स्थिति वर्तमान में निर्मित हुई है उसके हिसाब से संबंधित शिक्षक को उसे क्षेत्र से हटाए जाने की कार्रवाई किए जाने हेतु उच्च अधिकारी को जानकारी प्रेषित की जाएगी

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

