Search
Close this search box.

सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले एक  कृषि विस्तार अधिकारी सहित 03 आरोपी किये गए गिरफ़्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें




🔷 थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*।
🔷 *मामले के आरोपियों कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही*।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा कुल 03 प्रकरणों मे 03 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

⏩ थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा भगवानपुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी *(01) मुकुंद राम उम्र 45 वर्ष साकिन सेवारी थाना राजपुर हाल मुकाम सुभाषनगर थाना गांधीनगर*, थाना गांधीनगर अंतर्गत दूसरे प्रकरण मे भगवानपुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी *(02) जुगेश्वर सिंह उम्र 46 वर्ष साकिन बटईकेला थाना सीतापुर हाल मुकाम सुभाषनगर गांधीनगर*, थाना गांधीनगर के तीसरे प्रकरण मे भगवानपुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी *(03 कार्तिक सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन सेवारी थाना राजपुर जिला बलरामपुर*, के विरुद्ध थाना गांधीनगर मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट का कुल 03 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक पवन यादव, सतीश चौहान शामिल रहे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें