Search
Close this search box.

जल संचयन के लिए अदाणी फाउंडेशन और पर्यावरण विभाग ने की “कैच द रैन-2024” अभियान की शुरूआत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें




# ‘नारी शक्ती से जल शक्ति’ की अवधारणा के तहत की “कैच द रैन-2024” अभियान की शुरूआत

# पहल ने सतत जल प्रबंधन में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला

अम्बिकापुर; 12 जुलाई, 2024: जिले के उदयपुर ब्लॉक में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और अदाणी फाउंडेशन ने परसा ईस्ट केते बासेन कोयला खदान के पास के गांव साल्ही में गुरुवार को “कैच द रेन” अभियान की शुरूआत की है। इस मुहीम के पहले दिन पास के गांव परसा और साल्ही की 30 से ज्यादा महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ पर्यावरण संरक्षण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जल शक्ती अभियान ‘कैच द रैन 2024’ थीम के अंतर्गत शुरु किए गए इस मुहीम में नारी शक्ति से जल शक्ति और महिलाओं को शिक्षित करने से पूरे परिवार में शिक्षा का प्रसार होता है, की अवधारणा को चरितार्थ किया गया। जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ियों के बीच वर्षा जल संचयन के पर्यावरणीय लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाकर वर्षा जल संचयन के महत्व और लाभों के बारे में प्रकाश डालना है।

इस दौरान महिला प्रतिभागियों ने साल्ही में अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापित वर्षा जल संचयन प्रणालियों के बारे में सीखा, संचयन के विभिन्न तरीकों की खोज की, और पता लगाया कि इन प्रणालियों को अपने घरों में कैसे स्थापित किया जाए और एकत्रित पानी का प्रभावी ढंग से उपयोग कैसे किया जाए।

अभियान में जल संसाधनों के संरक्षण में महिलाओं के सामूहिक प्रयासों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने प्रोत्साहित किया गया।

अदाणी फाउंडेशन उदयपुर तहसील में सामुदायिक विकास के तहत् शिक्षा, स्वास्थ्य, अजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम चला रहा है। जिसमें गांवों में नशा उन्मूलन के प्रयासों में जागरुकता अभियान भी शमिल हैं।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें