Search
Close this search box.

मैनपाट में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले 02 तत्कालीन CEO और एक VLE सहित तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ नामजद एफआईआर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भ्रष्टाचारी तत्कालीन सीईओ सागर चन्द गुप्ता,जय गोविन्द गुप्ता मैनपाट जनपद के तत्कालीन CEO  और पेंट का VLE तसव्वुर खान के के खिलाफ विभिन्न धाराओं से मामला हुआ दर्ज

14 पात्र हितग्राहियों के जगह अपात्र हितग्राहियों को दिया 11लाख60 हजार

अंबिकापुर / मैनपाट में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले 02 तत्कालीन CEO और एक VLE सहित तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ नामजद एफआईआर,  2019 से 2022 के मध्य किया गया गड़बड़ी।14 पात्र हितग्राहियों के जगह अपात्र हितग्राहियों को दिया 11लाख60 हजार,एस डी एम के नेतृत्व वाली जांच कमेटी ने बुधवार को कमलेश्वरपुर पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपे और कराया एफ आई आर।

सागर चन्द गुप्ता,जय गोविन्द गुप्ता मैनपाट जनपद के तत्कालीन CEO  और पेंट का VLE तसव्वुर खान के ऊपर कमलेश्वरपुर पुलिस ने  एसडीएम कमेटी के जांच रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 55/24 धारा 420,409,34ipc के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

देखिए सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा –

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें