रायगढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है जहां शहर के नामी कारोबारी एवं हर्ष न्यूज एंड केबल सर्विस के डायरेक्टर सुशील मित्तल द्वारा शहर के पत्रकार सत्यजीत घोष एवं उसके दो सहयोगियों (एक महिला व एक पुरुष) के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने के मामले में आईपीसी की धारा 384 व 34 के तहत एफआईआर दर्ज करवाया गया है।
मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
पत्रकार सत्यजीत घोष लगातर सोशल मीडिया में
रिपोर्टकर्ता सुशील मित्तल के खिलाफ़ लगातार अनर्गल और उनके व्यावसायिक फर्म गैलेक्सी मॉल के संबंध में बीते कुछ दिनों से लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था.सत्यजीत घोष द्वारा सोशल मीडिया के अलावा भी रिपोर्टकर्ता को वॉट्सएप,मैसेज और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से भी लगातर धमकी देता है
सत्यजीत और उसके दोनों साथी रिपोर्टकर्ता को धमकाते है कि हम तुम्हें बदनाम कर देंगे जिससे न सिर्फ तुम्हारी सामाजिक बदनामी होगी बल्कि तुम्हारे कारोबार का भी बहुत नुकसान होगा।
आगे रिपोर्टकर्ता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद आरोपी पत्रकार सत्यजीत घोष द्वारा कुत्सित मंसूबे से ही मेरे मॉल और व्यक्तिगत रूप से मेरे खिलाफ अनर्गल बातें प्रसारित की जा रही है और व्यक्तिगत दुर्भावना के कारण ही सत्यजीत घोष द्वारा मुझे धमकी भी दी जा रही है.
बहरहाल रिपोर्टकर्ता की शिकायत पर कोतवाली थाना प्रभारी ने मामले की संजीदगी को भांपते हुए शिकायत और शिकायत के संदर्भ में पेश किए गए डिजिटल साक्ष्यों की सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया तब आरोप को सही पाते हुए पत्रकार सत्यजीत घोष और उसके दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 व 34 के अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस बीच हमारे पास मामले से जुड़ी एक ओर बड़ी जानकारी भी सामने आ रही है कि रिपोर्टकर्ता के पार्टनरशिप वाले गैलेक्सी मॉल के एक अन्य को प्रोपराइटर द्वारा भी अब इस मामले में देश की राजधानी नई दिल्ली में लिखित शिकायत की गई है जिसमें बताया गया है कि गैलेक्सी मॉल के विषय में प्रायोजित मंसूबे के साथ सत्यजीत घोष द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार अनर्गल पोस्ट किए गए है जिससे मॉल की व्यवसायिक प्रतिष्ठा पर गहरा आघात पहुंचा है। ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में पत्रकार सत्यजीत घोष और उसके दोनों सहयोगियों की मुश्किलें और बढ़ सकती है।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ