अमेरा परियोजना के अंतर्गत कटकोना, परसोडी कला और पुहपुटरा के ग्रामीणों ने पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र झारिया जी के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
पत्रकार सत्यजीत घोष व उसके दो सहयोगियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के मामले में एफआईआर दर्ज , बदनाम करने के मंसूबे से महीनों से कर रहें थे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ..
शहर में एक पखवाड़े पूर्व एक रसूखदार करोड़पति उद्योगपति की शहर के एक पॉश कॉलोनी में हुई जोरदार पिटाई की खबर सुर्खियों में रही थी लेकिन अब समय के साथ साथ यह मामला ठंडाने लगा है एक समय जनचर्चा थी कि कथित अय्याश उद्योगपति के अय्याशी के और भी किस्से सामने आ सकते है